टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी मजेदार प्लॉट चल रहा है. सीरियल में नायरा, कार्तिक और वेदिका के बीच का लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है. कार्तिक की लाइफ में नायरा की दोबारा एंट्री हो चुकी है. स्टोरी का ये प्लॉट दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और शो को काफी अच्छी टीआरपी मिल रही है.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा की गोयनका हाउस में एंट्री से नाराज वेदिका कार्तिक को तलाक देने का एक बड़ा फैसला लेगी. इसके साथ ही वेदिका गोयनका हाउस भी छोड़कर चली जाएगी.
दरअसल, तीज के मौके पर कार्तिक, नायरा को पानी पिलाकर उनका व्रत खोलता है, जिसे वेदिका देख लेती है. नायरा और कार्तिक को एक साथ देखकर वेदिका को एहसास होता है कि इन दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता. इसलिए वेदिका कार्तिक को तलाक देकर उन दोनों की जिंदगी से दूर जाने का फैसला करती है.
View this post on Instagram
बता दें कि शो में वेदिका के जाने के बाद कार्तिक और नायरा को दोबारा एक साथ देखना फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह होगा. क्योंकि बीते लंबे समय से फैन्स कार्तिक और नायरा के मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग फैन्स को काफी पसंद आती है. 10 साल पहले शुरू हुए इस शो ने अपने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. शो शुरुआत से ही टीआरपी के मामले में टॉप में अपनी जगह बनाए हुए है.