scorecardresearch
 

सेक्रेड गेम्स से लैला तक, साल 2019 में Netflix की इन 6 वेबसीरीज की रही चर्चा

साल 2019 वेब सीरीज के लिए भी काफी खास रहा. इस साल दर्शकों ने कई शानदार वेब सीरीज का भी लुत्फ उठाया. पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक नेटफ्लिक्स पर साल 2019 में कई वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Advertisement
X
साल 2019 में कई वेब सीरीज रिलीज हुईं
साल 2019 में कई वेब सीरीज रिलीज हुईं

Advertisement

साल 2019 में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. साल 2019 में 10 से ज्यादा फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. वहीं साल 2019 वेब सीरीज के लिए भी काफी खास रहा. इस साल दर्शकों ने कई शानदार वेब सीरीज का भी लुत्फ उठाया. पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक नेटफ्लिक्स पर साल 2019 में कई वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. आइए जानते हैं 2019 में नेटफ्लिक्स पर कौन-कौनसी वेब सीरीज पॉपुलर रहीं.

सेक्रेड गेम्स-2

इस साल 15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ. पहले पार्ट के धूम मचाने के बाद दर्शकों को सेक्रेड गेम्स-2 से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि सेक्रेड गेम्स-2 को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. सेक्रेड गेम्स-2 में गुरुजी के रूप में पंकड त्रिपाठी का अहम किरदार सामने आया.

Advertisement

दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम साल 2019 में काफी सुर्खियों में रही. 22 मार्च को रिलीज हुई इस सीरीज की कहानी साल 2012 में निर्भया रेप केस पर आधारित है. सीरीज में कास्ट के काम की काफी तारीफ की गई. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन और मृदुल शर्मा अहम रोल में हैं.

बार्ड ऑफ ब्लड

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' भी नेटफ्लिक्स पर आई. फैंस को लम्बे समय से इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था और जब ये आ गई है तो लोग इसके बारे में बात करते नहीं थक रहे. लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर बनी इस वेब सीरीज की कहानी दूसरी स्पाई थ्रिलर सीरीज या फिल्मों से ज्यादा अलग नहीं है, लेकिन बेहतर जरूर है. इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में हैं इमरान हाशमी, सोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह और जयदीप अहलावत. इसके अलावा कीर्ति कुल्हारी, रजित कपूर, शिशिर शर्मा, अमित बिमरोट, दानिश हुसैन संग कई अच्छे एक्टर्स सपोर्टिंग कास्ट में हैं.

लैला

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लैला ने इस साल लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज एक ऐसे भविष्य को दर्शाती है, जिसे देखकर आपको घिन आने लगेगी. सोचिये कैसा हो अगर आपके भविष्य में आपको पीने के लिए पानी ना मिले? या सांस लेने के लिए ताजा और साफ हवा ना हो? या फिर कहीं भी अपनी मर्जी से आने जाने की आजादी ना हो और औरतों को जानवरों की तरह रखा जाए? लैला में प्रदूषण की वजह से उजड़ा हुआ एक भविष्य देखने को मिलता है.

Advertisement

टाइपराइटर

सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स पर इस साल वेब सीरीज 'टाइपराइटर' लेकर आए. 19 जुलाई इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. टाइप राइटर गोवा के बैकड्राप में एक होंटेड हाउस स्टोरी है. इसमें बुरी आत्मा को पकड़ने की कहानी को दिखाया जाएगा.

लिटिल थिंग्स-3

इस साल नेटफ्लिक्स पर लिटिल थिंग्स-3 भी रिलीज हुई. इसके पहले दो सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. तीन ऐसे प्वाइंट हैं, जिस वज़ह आप यह वेब सीरीज़ देख सकते हैं. इस सीजन में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को दिखाया गया है. साथ ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के दौरान होने वाली समस्याओं को कैसे हैंडल किया जाता है, इसको लेकर भी दिखाया गया. रोमांटिक कॉमेडी के फैंस के लिए यह सीरीज काफी खास है.

Advertisement
Advertisement