बिग बॉस शो को आप पसंद करते हो या नहीं लेकिन इस शो की हर अपडेट आपके पास जरूर होगी, वजह है बिग बॉस शो का सुर्खियों में रहना. आए दिन किसी ना किसी सदस्य के झगड़े, खुलासों से बिग बॉस शो खबरों में छाया रहता है. इस शो को चाहे दर्शक एंजॉय कर रहे हों लेकिन एक जानी मानी हस्ति ने बिग बॉस 11 सीजन को बिग बॉस शो का सबसे फेक यानी की सबसे नकली सीजन कहा है.
Bigg Boss 11 contestants: इन चर्चित चेहरों के नाम भी हुए फाइनल!
पॉपलुर टीवी शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने ट्वीट करते हुए बिग बॉस सीजन 11 के बारे में अपने राय रखी है. अनीता ने ट्वीट किया है कि वह बिग बॉस के सभी एपिसोड देखती आई हैं, ये बिग बॉस का सबसे फेक(नकली) सीजन है, खासकर रोमांस. लेकिन शिल्पा और विकास उन्हें बेहद पसंद हैं.
So finally caught all the episodes of #BB11 ... Fakest season ever!!! Specially d romance. And ShilpaVikas r super likeable 😍❤❤️
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) November 10, 2017
प्रियांक की गर्लफ्रेंड बोलीं- दिख गया उसका चेहरा, नहीं रहना ऐसे इंसान के साथ
रियलिटी शो बिग बॉस कितना रियल है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इस शो की फैन फोलोविंग बढ़ती ही जा रही है. शुरुआत में ज्यादातर फैन्स को शो बोरिंग लगने लगा था जिसके चलते शो मेकर्स के लिए भी TRP नंबर्स को बढ़ाना बड़ी चुनौती बन गया था. शायद यही वजह है कि अब बिग बॉस में झगड़े, मनमुटाव, लव मेकिंग सीन्स हर एपिसोड में देखने को मिलने लगे हैं.
Bigg boss 11: हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की फीस ?
हाल ही की बात करें तो हिना खान का फूट फूट कर रोना शो में कंटेस्टेंट की बड़ रही तनातनी को बयां कर रहा है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कैसे घरवालों से परेशान हिना खान खुद को संभाल नहीं पाई और बुरी तरह रोने लगीं. उन्होंने घर के सभी सदस्यों पर उनके खिलाफ प्लानिंग और प्लॉटिंग करने का आरोप लगाया.
इसके अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट भी एक दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं. पुनीष विकास गुप्ता को घर के नारदमुनी कहते हुए सुने गए थे. कालकोठरी में बंद हिना खान ने भी प्रियांक और लव कहा है कि घर में हो रहीं सभी लड़ाईंयो की जड़ विकास गुप्ता ही है. हिना ने कहा कि विकास घर में हो रही हर फाइड के मास्टरमांइड हैं.