scorecardresearch
 

ये है मोहब्बतें में 'रोमी' की वापसी, करण के बाद अब अली गोनी लेंगे री-एंट्री

खबरें हैं कि ये है मोहब्बतें दिसंबर में बंद होने जा रहा है. उसकी जगह ये है मोहबब्तें का स्पिन ऑफ लाने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
करण पटेल-अली गोनी-दिव्यांका त्रिपाठी
करण पटेल-अली गोनी-दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

एकता कपूर के लॉन्ग रनिंग शो 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल ने रमन भल्ला के किरदार में री-एंट्री ली है. करण पटेल के रमन के किरदार को शो में बहुत पसंद किया जाता था. जब वो शो से गायब थे तब फैंस ने उन्हें काफी मिस किया. शो में करण की वापसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसी बीच ये है मोहब्बतें के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में रोमी भल्ला की वापसी होने वाली है. इस किरदार के लिए अली गोनी शो में री-एंट्री करने वाले हैं. वो दिसंबर एंड से पहले शो में एंट्री ले लेंगे. एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सोर्स के हवाले से लिखा- शो दिसंबर में ऑफ एयर होने वाला है. इसलिए मेकर्स हैप्पी एंडिंग प्लान कर रहे हैं. रोमी भल्ला शो का एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर है. इसलिए उन्हें वापस लाने की प्लानिंग है.

Advertisement

वहीं अली गोनी से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने इस खबर पर मुहर लगा दी. उन्होंने कहा- हां, हम बस इसलिए डेट्स फाइनल करने में लगे हैं.

बता दें कि शो में अली गोनी रोमी भल्ला का किरदार निभा रहे थे. रोमी भल्ला रमन भल्ला के छोटे भाई हैं. उनके किरदार को खूब सराहा गया था. लेकिन अली के शो छोड़ने के बाद अब तक किसी ने उनकी जगह नहीं ली है. शो में दिखाया जा रहा है कि रोमी भल्ला किसी काम से बाहर गए हुए हैं.

क्यों बंद होने जा रहा है ये है मोहब्बतें?

खबरें हैं कि ये है मोहब्बतें दिसंबर में बंद होने जा रहा है. उसकी जगह ये है मोहबब्तें का स्पिन ऑफ लाने की तैयारी की जा रही है. शो का नाम होगा ये है चाहतें. शो में गठबंधन फेम एक्टर अबरार काजी और तंत्र फेम एक्ट्रेस सरगुन कौर लीड रोल में होंगे. शो की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी.

Advertisement
Advertisement