स्टार प्लस के फेमस शो ये है मोहब्बतें की कहानी में एक नए सदस्य की एंट्री होने वाली है. ये सदस्य है इशिता के बेटे आदित्य का बेटा. शो के ट्रैक के मुताबिक आदित्य की मौत हो चुकी है. रोशनी इन दिनों इशिता के घर पर है.
लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य के बाद रोशनी की भी मौत हो जाएगी. फिलहाल बालाजी के सोशलमीडिया अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक रमन-इश्तिा के रिश्ते आने वाले सदस्य की वजह से फिर से ठीक हो जाएंगे.
Advertisement
पूरा भल्ला परिवार आगे आने वाले अपने खूबसूरत दिनों का जश्न मना रहा है, जबकि शो की नायिका दिव्यांका त्रिपाठी के लिये एक नई शुरुआत होने वाली है. इस शो में रमन भल्ला (करण पटेल) की पत्नी इशिता भल्ला के रूप में नजर आने वाली टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी अब इस शो में दादी की भूमिका में नजर आयेंगी. बता दें 1500 एपिसोड पूरे कर चुका ये है मोहब्बतें पिछले हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है.