scorecardresearch
 

क्या वाकई बंद हो जाएगा ये हैं मोहब्बतें? दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया

ये है मोहब्बतें टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इसमें दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की केमिस्ट्री काफी चर्चित है. अब खबरें आ रही है कि यह शो बंद होने वाला है.

Advertisement
X
करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी
करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

'ये है मोहब्बतें' टीवी के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक है. इसमें दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की केमिस्ट्री काफी चर्चित है. अब खबरें आ रही है कि यह शो बंद होने वाला है. IMWbuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में कुछ समय से दिव्यांका और करण खराब प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ही अब चर्चा है कि दोनों स्टार की कलर्स चैनल के साथ लड़ाई चल रही है. इस स्थिति को देखते हुए शो को बंद करने का फैसला लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि यह बात सही है. शो को अगले महीने तक बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, इस फैसले को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.

सूत्रों की मानें तो शो के बंद होने के बाद 'ये हैं चाहते' टाइटल से टीवी शो लाया जाएगा. इसके बाद जब शो में इशिता का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी से बाद की गई तो उन्होंने कहा, शो के बंद होने को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है और यह जानकारी एक्टर्स को भी नहीं है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शो के बंद होने की खबरें उठ रही है. इससे पहले भी चर्चा थी कि एकता कपूर की ये हैं मोहब्बतें जनवरी 2019 में बंद हो जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Sharing vibes and stage with @harshdeepkaurmusic.. Notice the celebrity passing?😉 #TheVoiceOnStarPlus tonight at 8pm on @StarPlus.

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

View this post on Instagram

Weather is a state of mind. My smile suggests it's spring! #MentalWeather #SummerReady

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

View this post on Instagram

Does it matter what they say about you, till you know, they've been blurred by you? #MoveFreely #LiveGloriously

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बता दें कि यह शो पिछले 5 सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है. यह मंजू कपूर की नॉवेल कस्टडी पर आधारित है. इसमें तमिल डेंटिस्ट डॉ. इशिता अय्यर और पंजाबी सीईओ रमन कुमार भल्ला की लव स्टोरी को दिखाया गया है. इसमें दिव्यांका और करण के अलावा अनिता हंसानंदानी, रुहानिका धवन, अदिति भाटिया, कृष्णा मुखर्जी, अभिषेक वर्मा, सुधा चंद्रन मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement