31 मई को रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की श्रेणी में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है. इस फिल्म ने पहले सप्ताह में भारतीय सिनेमाघरों में 62.11 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी वाली यह फिल्म युवा ताजगी, रोमांस और मनोरंजन से भरपूर है.
'ये जवानी है दीवानी' अपने मनोहारी सिनेमैटोग्राफी, लोगों की जुबान पर चढ़ चुके संगीत और ऊर्जा से लबरेज कोरियोग्राफी की बदौलत दर्शकों को पूरे सप्ताह सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही.
रिलीज वाले दिन ही इस फिल्म ने 19.45 करोड़ रुपयों का कारोबार किया तथा अगले दिन शनिवार को 20.16 करोड़ और रविवार को 22.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने में कामयाब रही.
देशभर के 3,000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के प्रदर्शन से इसकी निर्माता कंपनी यूटीवी के अधिकारी काफी खुश हैं.
डिज्नी यूटीवी के भारत में निदेशक (वितरण एवं स्टूडियो) गौरव वर्मा ने कहा, 'फिल्म ने पूरे भारत में असाधारण प्रदर्शन किया है, यहां तक कि तमिलनाडु और केरल जैसे गैर हिंदी क्षेत्रों में भी, जहां हिंदी फिल्में बहुत कम व्यवसाय कर पाती हैं.'