scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 10 साल पूरे, कार्तिक-नायरा ने यूं मनाया जश्न

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Completed 10 Year टीवी एक्टर शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि उनका चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोटे पर्दे पर प्रसारित होते 10 साल पूरे हो गए हैं.

Advertisement
X
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी

Advertisement

टीवी एक्टर शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि उनका चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोटे पर्दे पर प्रसारित होते 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को शो की लीड स्टार कास्ट ने जमकर एंजॉय किया. दोनों ने पार्टी की जिसकी तस्वीरें और वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए.

शिवांगी इस मौके पर रेड कलर की ड्रेस पहने दिखीं और उनके पार्टनर मोहसिन खान चेक्स वाला थ्री पीस सूट पहने दिखाई दिए. मीडिया को संबोधित करते हुए प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ यह जोड़ा काफी खुश नजर आया. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियोज में शो के कार्तिक-नायरा बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं और उनका एक्साइटमेंट चेहरे पर साफ दिख रहा है.

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Ye Rishta Kya Kehlata Hai 💎💞💞 (@yrkkh.diaries) on

इस पार्टी में शिवांगी और मोहसिन के अलावा राजन शाही, मोहेना कुमारी, समीर ओंकार, सचिन त्यागी, शिल्पा रायजादा, स्वाति चितनिस, पारुल चौहान भी मौजूद रहे. शो की बात करें तो यह स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कुछ सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. वर्तमान में भी यह शो टीआरपी के मामले में टॉप पर है.

View this post on Instagram

#shivin in #10yearsofyrkkh

A post shared by yrkkh (@kartik_goenka_yrkkh) on

शो की शुरुआत साल 2009 में प्रोड्यूसर राजन शाही ने की थी. तब उन्होंने यह शो हिना खान और करण मेहरा के साथ शुरू किया था. शो की कहानी उदयपुर के एक परिवार की है. बाद में जब हिना और करण ने शो छोड़ दिया और शिवांगी और मोहसिन लीड रोल में आ गए. वर्तमान में शो एक इमोशनल ड्रामा से गुजर रहा है, जिसमें कीर्ति कोमा से बाहर आएंगी और कार्तिक को डर है कि वह कैसे उसका सामना करेगा.

View this post on Instagram

#10yearsofyrkkh #yrkkhparty . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #yerishtakyakehlatahai #yrkkh #kaira #kartik #naira #naksh #keerti #nakti #naitik #kairaphirmilenge #gayu #akshara #akhilesh #surekha #swarna #manish #suhasini #devyani#shivangijoshi #hinakhan #mohsinkhan #mohenasingh #shehzadshaikh #parulchauhan @shivangijoshi18 @gdimri

Advertisement

A post shared by Ye Rishta Kya Kehlata Hai 💎💞💞 (@yrkkh.diaries) on

Advertisement
Advertisement