scorecardresearch
 

हिना खान को इग्नोर करने पर ये रिश्ता... के प्रोड्यूसर ट्रोल, अब तोड़ी चुप्पी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के 3000 एपिसोड पूरे होने के जश्न में हिना खान को ना बुलाए जाने की वजह से शो के प्रोड्यूसर को ट्रोल किया जा रहा है. इसपर अब प्रोड्यूसर राजन शाही की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी पर देखे जाने वाले सबसे पॉपुलर शो में से एक है. शो टीआरपी में हमेशा आगे रहता है. शो ने टीवी की दुनिया में लंबा सफर तय किया है और 3000 एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर जश्न का माहौल है और पूरी टीम सेलिब्रेट कर रही है. मगर इसी बीच शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी राजन से इस बारे में बात की गई थी मगर उन्होंने बात करने से मना कर दिया था. अब प्रोड्यूसर की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

राजन ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा- ''मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं. अगर मैं किसी चीज के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं तो इसके पीछे एक वजह भी है. मेरी टीम में शामिल 150 लोग जानते हैं कि ये वजह क्या है. मैं सम्मान और गौरव बनाए रखना चाहता हूं इस वजह से मैं कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझ रहा हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Last evening was full of happy faces and great energy 😍 . @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan . #YRKKH #LoveYouYRKKH3000 #YehRishtaKyaKehlataHai #ThuThuThu #GanpatiBappaMorya #DKPKaRaja #GaneshChaturthi #GanpatiFestival #GanpatiVisarjan

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543) on

राजन ने कहा कि ये वक्त उनकी और टीम के लिए खुशियों से भरा हुआ है जो पिछले काफी समय से शो से जुड़े हुए हैं और लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें ये वही शो है जिससे हिना खान को फेम मिलना शुरू हुआ था. शो में हिना खान ने अक्षरा का रोल प्ले किया था और करण मेहरा नैतिक के रोल में थे.

बता दें इससे पहले जब स्पॉटबॉय ने राजन शाही से इस मसले पर बातचीत करनी चाही थी तो राजन ने कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया था. वहीं जब हिना खान और करण मेहरा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी कोई रिप्लाई नहीं दिया था.

Advertisement
Advertisement