हर बार की तरह इस बार भी बार्क रेटिंग में सीरियल्स के बीच बड़ा उतार-चढ़ाव हुआ. कपिल शो के कॉमेडी शो में टीआरपी के मामले में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय बाद तीसरे नंबर पर आया है.
टीआरपी में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 अपनी टॉप पॉजीशन बनाए हुए है. यह तीसरा हफ्ता है जब ये नंबर वन पर बना है. जबकि सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी का नागिन 3 दूसरे नंबर पर है. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप 5 में जगह बनाई हुई है. जबकि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का सुपर डांसर 3 चौथे नंबर पर है.
To continue watching your favourite channels, call your Cable or DTH operator now and subscribe to Sony Networks ‘HAPPY INDIA’ pack at just *Rs. 31 per month.
*ncf + applicable taxes extra#SonyNetworksHappyIndia pic.twitter.com/qkIrwVYJmG
— Sony TV (@SonyTV) January 19, 2019
Aayi jab milne unse @MirzaSania, dekhiye kyun sharmaa gaye humare Kapil Sharma! #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/o2NgFk8W7Q
— Sony TV (@SonyTV) January 31, 2019
Taiyaar ho jaayiye ek JHAKAAS weekend ke liye! Aa rahe hain #SuperDancerChapter3 par Anil Kapoor, Sonam Kapoor, Juhi Chawla aur Rajkummar Rao! Toh dekhna mat bhuliye iss Sat-Sun, raat 8 baje. pic.twitter.com/ZURMqfmuP3
— Sony TV (@SonyTV) January 31, 2019
Aa gaya hai Sharma parivaar ke saamne Rama ka sachh, kya hoga ab Samar aur Satyadevi ke iss vaar mein aagey? Dekhiye #MainMaaykeChaliJaaungi mein, aaj raat 8:30 baje. @namishtaneja pic.twitter.com/r03TBXJAAW
— Sony TV (@SonyTV) January 31, 2019
बता दें कि कपिल का शो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते ये खिसककर पांचवें नंबर पर आ गया है. छठवें नंबर पर कुंडली भाग्य और सातवें पर माइथोलॉजिकल शो राधा कृष्ण है.
ये शो टॉप-10 में
1- खतरों के खिलाड़ी 9
2- नागिन 3
3- ये रिश्ता क्या कहलाता है
4- सुपर डांसर 3
5- कपिल शर्मा शो
6- कुंडली भाग्य
7- राधा कृष्ण
8- तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें
9- तुझसे है राब्ता
10- कुमकुम भाग्य
कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सातवें नंबर से खिसककर आठवें पर पहुंच गया है. वहीं तुझसे है राब्ता नौवें नंबर पर है. टॉप-10 में आखिरी नंबर पर जो शो है, उसका नाम है कुमकुम भाग्य.
बता दें कि कपिल शर्मा शो ने तीसरी बार छोटे परदे पर वापसी की है. शुरुआती शो काफी हिट रहे. टीआरपी में नंबर दो पर जगह बना ली, लेकिन अब ये लगातार गिरावट की ओर जा रहा है. शो पहले ही दो बार बंद हो चुका है. अब कपिल की साख एक बार फिर दांव पर लगी हुई है.