scorecardresearch
 

सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष के टॉप-10 लिस्ट में ये रिश्ता...फेम मोहसिन खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान ने एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई है.

Advertisement
X
मोहसिन खान
मोहसिन खान

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान ने एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्हें इस लिस्ट में 8वां स्थान दिया गया है. वहीं इस सूची के शीर्ष पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हैं.

इस उपलब्ध‍ि पर मोहसिन खान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं अपने ग्रैंडकिड्स को बताना चाहूंगा. मेरे लिए मासूमियत में अपनी ही एक अलग सेक्स अपील होती है. मेरे बेस्ट फ्रेंड ने एक बार मुझे कहा था कि मैं मासूमियत से भरे सेक्सी रोल्स में काम कर सकता हूं. यह मेरा बेस्ट कॉम्प्लीमेंट था. बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. मैं जल्द ही इससे भी बेहतर शेप में रहने की कोशिश करूंगा'.

Advertisement

View this post on Instagram

"You gotta earn your happiness" - Livin With Yourself!!

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

ये स्टार्स भी हें लिस्ट में

हाल ही में हुए एक सर्वे में सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष की सूची में कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स का नाम शामिल है. इसमें ऋतिक रोशन के अलावा शाहिद कपूर, जैन मलिक, विराट कोहली, हर्षद चोपड़ा, विवियन डीसेना, असीम रियाज के नाम भी हैं.

वर्क फ्रंट पर मोहसिन खान फिलहाल स्टार प्ल्स पर प्रसारित ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने कार्तिक का रोल प्ले किया है. शो में मोहसिन खान के अपोजिट शिवांगी जोशी हैं. उन्होंने नायरा का किरदार निभाया है. सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है.

Advertisement
Advertisement