टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रियंका छिब्बर प्रेग्नेंट हैं. उनके पति विकास कलंतरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. ये उनका पहला बच्चा है. अपनी और पत्नी प्रियंका छिब्बर की एक फोटो शेयर करते हुए विकास कलंतरी ने ये गुड न्यूज दी. फोटो में प्रियंका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.
विकास ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- एक नई भावना #dadtobe. प्रियंका विकास कलंतरी की एक नई शुरुआत. प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक कलर की ड्रेस में एक खूबसूरत तस्वीर साझा की. फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. गुडन्यूज के बारे में पता चलते ही फैंस ने भी बधाईयां देनी शुरू कर दी.
बता दें कि 2012 में इस लवबर्ड्स ने शादी की थी. कपल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. एक इंटरव्यू में विकास ने कहा था कि प्रियंका बहुत अच्छी होम मेकर और कुक हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A new feeling #dadtobe @priyankavikaaskalantri ❤️❤️ a new beginning 🤗🤗
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो विकास कलंतरी ने फिल्म प्यार जिंदगी है से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो दिल बेचारा प्यार का मारा, जिग्यासा और जिमी जैसी फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने सीरियल नई पड़ोसन में राम का किरदार निभाया था. इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हालिस हुई.
वहीं प्रियंका छिब्बर की भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आयुष अग्रवाल की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो शो रंग बदलती ओढ़नी में भी नजर आई थीं.