scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की तस्वीर

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रियंका छिब्बर प्रग्नेंट हैं. उनके पति विकास कलंतरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. ये उनका पहला बच्चा है. 

Advertisement
X
प्रियंका छिब्बर
प्रियंका छिब्बर

Advertisement

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रियंका छिब्बर प्रेग्नेंट हैं. उनके पति विकास कलंतरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. ये उनका पहला बच्चा है. अपनी और पत्नी प्रियंका छिब्बर की एक फोटो शेयर करते हुए विकास कलंतरी ने ये गुड न्यूज दी. फोटो में प्रियंका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था.

विकास ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- एक नई भावना #dadtobe. प्रियंका विकास कलंतरी की एक नई शुरुआत. प्रियंका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक कलर की ड्रेस में एक खूबसूरत तस्वीर साझा की. फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा. गुडन्यूज के बारे में पता चलते ही फैंस ने भी बधाईयां देनी शुरू कर दी.

Advertisement

बता दें कि 2012 में इस लवबर्ड्स ने शादी की थी. कपल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. एक इंटरव्यू में विकास ने कहा था कि प्रियंका बहुत अच्छी होम मेकर और कुक हैं.

View this post on Instagram

Stepping into the 100k world with a new world inside me. Excitement for both. Thank you my instafamily for always being there and being so supportive 🤗🤗 Its almost impossible to express the happiness @vikaaskalantri and me are experiencing at this stage.Waiting for our tiny tot to come and complete our world #mothersdiary . Pic credit : @vikaaskalantri . . . #pregnancyannouncement #pregnantbelly #momtobe #dadtobe #pregnant #pregnancydiary #belly #mommy #daddy #baby #pregnantstyle #pregnancystyle #influencer #blogger #pregnancyfashion

A post shared by Priyanka Vikaas Kalantri (@priyankavikaaskalantri) on

View this post on Instagram

A new feeling #dadtobe @priyankavikaaskalantri ❤️❤️ a new beginning 🤗🤗

A post shared by Vikaas Kalantri (@vikaaskalantri) on

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो विकास कलंतरी ने फिल्म प्यार जिंदगी है से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो दिल बेचारा प्यार का मारा, जिग्यासा और जिमी जैसी फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने सीरियल नई पड़ोसन में राम का किरदार निभाया था. इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हालिस हुई.  

Advertisement

वहीं प्रियंका छिब्बर की भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आयुष अग्रवाल की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो शो रंग बदलती ओढ़नी में भी नजर आई थीं.   

Advertisement
Advertisement