scorecardresearch
 

ये रिश्ता... में कैसे होगा कार्तिक-नायरा का मिलन? प्रोमो वीडियो

ये पहली बार नहीं है जब कार्तिक-नायरा अलग हुए और फिर एक हुए. इससे पहले भी दोनों कई बार जुदा होकर एक हो चुके हैं. दोनों के अलग होकर मिलने का ट्रैक मेकर्स के लिए काफी फायदे का सौदा रहा है.

Advertisement
X
कार्तिक- नायरा
कार्तिक- नायरा

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बड़ा खुलासा होने वाला है. शो में कार्तिक- नायरा का मिलन होने वाला है. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है, इस प्रोमो में कार्तिक शादी के मंडप में बैठा हुआ है. वहीं कायरव की एंट्री होती है और वो कहता है कि पापा देखिए मैं मम्मी को लेकर आया. इसके बाद नायरा की एंट्री होती है. दोनों एक-दूसरे को देख निशब्द हो जाते हैं. दोनों एक-दूसरे को देख इमोशनल हो जाते हैं.

ये पहली बार नहीं है जब कार्तिक-नायरा अलग हुए और फिर एक हुए. इससे पहले भी दोनों कई बार जुदा होकर एक हो चुके हैं. दोनों के अलग होकर मिलने का ट्रैक मेकर्स के लिए काफी फायदे का सौदा रहा है. जब भी दोनों अलग होकर एक होते हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर आ जाता है. इन दिनों भी शो टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

So guys finally the promo is out yayy 💃💃💃💃💃 the most awaiting moment for all the kaira fans just can't wait for it are you excited ? Kaira's face off hone wala hai Naira Kartik ki Shaadi mai aa hi gayi Kairav ke sath jab sabke samne Naira aayegi tho kya hoga Kartik kese react karega 😰 Parivaar maaf karke accept karege bhi ya nahi 5 saal tak naira ne jo pote ko aur Kartik ko aapne bete se aalag ho raka tha pata nahi phir ab Kya twist aayega kaira ki zindagi main 🤔🤔 @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 | | | #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #kaira #shivin #kairaforever #kairaromance #kairamilan #kairavivaah #mohsinkhan #shivangijoshi #momo #shivi #mendak #sherni #kartikgoenka #nairagoenka #kartiknaira #mendaksherniromance #nairasinghania #yrkkhkaira #shivinfans #kairafairytale #800episodesofkaira #2yearsofkaira #starplus #3yearsofkaira #kairaphirmilenge

A post shared by Kaira_fairytale (@kaira_fairytale_story) on

बता दें कि नायरा कार्तिक से अलग हो गई थीं. शो में 5 साल का लीप दिखाया गया. नायरा का एक बेटा भी है, जिसका नाम कायरव है. हालांकि, कार्तिक को अभी तक इसका अंदजा नहीं है कि उसके एक बेटा भी है. नायरा इन दिनों उदयपुर आई हुई हैं अपने बेटे का इलाज कराने. डॉक्टर ने कायरव के दिल में छेद बताया है, जिसके बाद नायरा बेहद घबरा जाती हैं, परेशान हो जाती जाती हैं.

वहीं घरवाले कार्तिक और वेदिका की शादी कराना चाहते हैं. दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. नायरा भी ये बात जानती हैं कि कार्तिक और वेदिका की शादी होने वाली है. आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि शो में कौनसे नए मोड़ आते हैं.

Advertisement
Advertisement