टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कार्तिक और नायरा एक-दूसरे के सामने आ गए हैं. शो में चल रहा ये प्लॉट दर्शकों को लुभाने में भी कामयाब रहा. शो पिछले दो हफ्तों से टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हआ है.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबकि, अब शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन खान ने अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी नायरा (शिवांगी जोशी) की एक हरकत के बारे में खुलासा किया है. शिवांगी की इस आदत से सभी परेशान रहते हैं. मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में कहा- 'नायरा बेहद फनी हैं और एक बार जब वो हंसना शुरू कर देती हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है. उनकी हंसी जल्द नहीं रुकती. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के कहने के बावजूद भी वो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती.'
'अगर इमोशनल सीन्स के बीच ऐसा होता है तो शिवांगी को रोकना किसी के बस में नहीं है.' मोहसिन की इस बार पर शिवांगी जोशी ने कहा, 'मैं इमोशनल सीन्स में अपनी पूरी जान लगा देती हूं. कई बार सीन को रियल दिखाने के चक्कर में मैं असल में रोने लगती हूं.'
बता दें कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की भी खबरें चर्चा में आई थी.
वहीं शो की बात करें तो नायरा के बेटे कायरव के दिल में छेद है. जिसके कारण कायरव की सर्जरी करनी पड़ रही है. इसी बीच कार्तिक और पूरी फैमिली को नायरा के जिंदा होने और कायरव के बारे में पता चल जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और नायरा कैसे एक होंगे.