पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा का रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया है. एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक-दूसरे पर भड़क गए और अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया. लेकिन अभी इस शो में एक बड़ा मोड़ आना तय है.
दरअसल, कार्तिक और नायरा का सारा झगड़ा मानसी और अनमोल की शादी में शगुन के पैसे चोरी होने को लेकर शुरू हुआ. इसका इल्जाम रुक्मणि पर है. इसी को लेकर कार्तिक नायरा में झगड़ा होता है और दोनों तलाक का फैसला ले लेते हैं. लेकिन तस्वीरों को देखकर साफ है कि दोनों की री-एंट्री तय है.
क्या हिना खान की जगह यह एक्ट्रेस निभाएगी कोमोलिका का रोल?
ये झगड़ा मामूली नहीं था. नायरा और कार्तिक ने एक दूसरे से वो कह दिया जिसकी उम्मीद घर वालों को क्या खुद कार्तिक नायरा को नहीं थी. कार्तिक नायरा ने फैसला कर लिया कि वे अब एक साथ नहीं रहेंगे.
राजश्री का किरदार निभाने वालीं लता ने कंफर्म किया है कि वे कार्तिक और नायरा को मिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी. वे घर में 2-3 महीने बाद एंट्री करेंगी.