scorecardresearch
 

'ये रिश्ता' फेम शिवांगी जोशी का नया फोटोशूट वायरल, देखें तस्वीरें

दर्शकों को कार्तिक और नायरा की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आ रही है. अब नायरा यानी शिवांगी जोशी ने अपनी तस्वीर से सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मचा दी है.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

Advertisement

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को नायरा का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था. ये रिश्ता सबसे ज्यादा चलने वाले शो में से एक हो गया है.

दर्शकों को कार्तिक और नायरा की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आ रही है. अब नायरा यानी शिवांगी जोशी ने अपनी तस्वीर से सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मचा दी है. फोटो शूट में शिवांगी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने पिंक लेयर गाउन पहना हुआ है और उनका बाल खुले हुए हैं.

View this post on Instagram

Shot by : @tanmay_studio Stylist: @natashaabothra Assistant Stylist: @_alishamistry_ Accessories by : @rimayu07 Makeup Artist: @gandhi_ishita Hairstylist: @chetnasethi_mua

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और कार्तिक (मोहसीन खान) की संगीत सेरेमनी शुरू हो गई है. शो में दोनों एक बार फिर शादी करने वाले हैं. कई अप्स डाउन देखने के बाद दोनों ने एक दूसरे का होने का फैसला कर लिया है. शो में कार्तिक ने वेदिका को तलाक भी दे दिया है. हालांकि शुरुआत में कार्तिक के तलाक के बाद गोयनका फैमिली में नाराजगी थी, लेकिन धीरे-धीरे सब नॉर्मल हो गया.

शिवांगी और मोहसीन रीयल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन नाम से कई सारे फैनक्लब हैं. शो का रुख अब रोमांटिक हो चुका है क्योंकि कार्तिक-नायरा एक बार फिर शादी के बंधन में बंधेंगे. 

Advertisement
Advertisement