scorecardresearch
 

कार्तिक-नायरा की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, इस दिन से शुरू होंगे ये रिश्ता के नए एपिसोड

फैंस के लिए अब खुशखबरी है. ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो सामने आ चुका है. शो के नए एपिसोड्स जल्द देखने को मिलेंगे, मगर एक नए ट्विस्ट के साथ. प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा कार्तिक को बिजनेस डील दिलवाने के लिए एक नया नाटक शुरू करती है.

Advertisement
X
नायरा और कार्तिक
नायरा और कार्तिक

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण काफी दिनों से टीवी शोज की शूटिंग बंद थी. देशभर में लॉकडाउन लगा था. अब सबकुछ धीरे-धीरे खुल रहा. टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो गई है. इसी के साथ फैंस जल्द ही अपने नए शोज देख पाएंगे. राजन शाही का ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस का फेवरेट शो था. शो के अचानक रुक जाने की वजह से फैंस काफी उदास थे.

ये रिश्ता क्या कहलाता में नया ट्विस्ट

लेकिन फैंस के लिए अब खुशखबरी है. शो के नए एपिसोड्स जल्द देखने को मिलेंगे, मगर एक नए ट्विस्ट के साथ. ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो सामने आ चुका है. इस प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा कार्तिक को बिजनेस डील दिलवाने के लिए एक नया नाटक शुरू करती है. सीरियल में नायरा के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे. सीरियल 13 जुलाई से रात 9.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by kaira fan (@kaira_lover_) on

नेपोटिज्म नहीं, गैंगिज्म सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार: शेखर सुमन

धर्मेंद्र को याद आए पुराने दिन, शेयर किया बीते जमाने का स्पेशल वीडियो

लॉकडाउन से पहले ये था शो का प्लॉट

मालूम हो कि शो की शूटिंग जब बंद हुई थी तब कार्तिक अपने बेटी की खोज में लगा हुआ था. कार्तिक को अचानक पता चलता है कि उसकी बेटी मरी नहीं है वो जिंदा है. ये पता चलने के बाद से कार्तिक अपनी बच्ची को ढूंढ़ने में लग जाता है. लेकिन लगता है अब फैंस को शो में कुछ अलग ही स्टोरी देखने को मिलेगी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर हैं राजन शाही. इस शो को फैंस लंबे समय से पसंद कर रहे हैं. इस वक्त प्रोड्यूसर राजन शाही के पास चार सीरियल्स. “ये रिश्ता क्या कहलाता है”, “ये रिश्ते हैं प्यार के”, “अनुपमा” और एक मराठी सीरियल भी है जिसके लिए उन्हें बहुत तैयारियां करनी हैं.

Advertisement
Advertisement