scorecardresearch
 

ये रिश्ता... में बढ़ेगी नायरा की मुश्किलें, सुरेखा मारेगी जोरदार थप्पड़!

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कार्तिक-नायरा के रीयूनियन से शो की टीआरपी में बड़ा उछाल देखने को मिला. शो टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है.

Advertisement
X
नायरा और कार्तिक
नायरा और कार्तिक

Advertisement

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कार्तिक-नायरा के रीयूनियन से शो की टीआरपी में बड़ा उछाल देखने को मिला. शो टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है.

इन दिनों शो में हाई वोल्ड ड्रामा दिखाया जा रहा है. कार्तिक के चाचा अखिलेश और नायरा की दोस्त लीजा के रिलेशनशिप का खुलासा हो चुका है. कार्तिक-नायरा को उनके रिश्ते की सच्चाई पता चल चुकी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अपकमिंग प्लॉट में दिखाया जाएगा कि नायरा लीजा से वादा करेगी कि वो उसे न्याय दिलाएगी. वो उससे कहती है कि अगर अखिलेश, सुरेखा संग खुश नहीं है तो उन्हें लीजा से शादी करनी पड़ेगी. सुरेखा, लीजा और नायरा की ये सारी बातें सुन लेगी. ये सब सुनकर सुरेखा गुस्से में आ जाएगी और इस सच्चाई को मानने से इंकार करेगी. पति पर ऐसे इल्जाम लगाने के लिए गुस्से में सुरेखा नायरा को थप्पड़ भी मारेगी.

Advertisement

पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया कि ये रिश्ता में गोयंका फैमिला एक पुराने केस को जीतने की खुशी में जश्न मनाती है. साथ ही सभी तीज का सेलिब्रेशन भी करते हैं. कार्तिक, नायरा का अनजाने में व्रत भी खुलवाता है.

वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नायरा की गोयंका हाउस में एंट्री से नाराज वेदिका, कार्तिक को तलाक देने का एक बड़ा फैसला लेगी. इसके साथ ही वेदिका गोयंका हाउस भी छोड़कर चली जाएगी.

बता दें कि शो में वेदिका के जाने के बाद कार्तिक और नायरा को दोबारा एक साथ देखना फैन्स के लिए एक ट्रीट की तरह होगा.

Advertisement
Advertisement