scorecardresearch
 

शिवांगी जोशी- मोहसिन खान की सेल्फी वायरल, दिखीं खास बॉन्डिंग

अब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान दोनों की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सेल्फी फोटो को मोहसिन और शिवांगी दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों सेल्फी फोटो में बहुत क्यूट लग रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक और नायरा
कार्तिक और नायरा

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. फैंस को शो लंबे अरसे से एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी फैन की फेवरेट जोड़ी है. दोनों की बॉन्डिंग ऑनस्क्रीन जितनी अच्छी है, ऑफस्क्रीन भी दोनों उतना ही अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

शिवांगी-मोहसिन की सेल्फी वायरल

अब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान दोनों की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सेल्फी फोटो को मोहसिन और शिवांगी दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दोनों सेल्फी फोटो में बहुत क्यूट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, कार्तिक और नायरा के रोल में नजर आते हैं. इन किरदारों के जरिए दोनों ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. ऑन स्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभाने वाली ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी काफी समय से एक दूसरे के साथ स्पेशल केमिस्ट्री शेयर करते हैं.

Advertisement

सुनील शेट्टी का धुंआधार वर्कआउट देख सेलेब्स भी हैरान, वीडियो वायरल

दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो

View this post on Instagram

✌🏻

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो. शो में पहले कार्तिक और नायरा की बेटी को लाया जा रहा था. लेकिन अचानक ही लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण शूटिंग बंद करनी पड़ गई थी. अब जब शूटिंग दोबारा शुरू हुई है तो कई सारे नियमों के साथ, जिसके चलते शो की स्टोरीलाइन चेंज कर दी गई है.

अब शो में लॉकडाउन से जुड़ा ही प्लॉट दिखाया जा रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण कार्तिक का बिजनेस खत्म होने की कगार पर है. उन्हें अपने बिजनेस को बचाने के लिए लोन की जरूरत है. शो में नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हुई है.

Advertisement
Advertisement