scorecardresearch
 

श्वेता तिवारी के बेटे को गोद में लेकर 'नायरा' ने किया डांस, VIDEO

ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी असल जिदंगी में श्वेता तिवारी के बहुत करीब हैं. हाल ही में एक पार्टी में शिवांगी, श्वेता के बेटे रेयांश के साथ डांस करती नजर आईं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी के बेटे के साथ शिवांगी जोशी
श्वेता तिवारी के बेटे के साथ शिवांगी जोशी

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानी शिवांगी जोशी असल जिदंगी में श्वेता तिवारी के बहुत करीब हैं. दोनों ने साथ में सीरियल 'बेगूसराय' में काम किया था और वहीं दोनों की बॉन्डिंग मजबूत हो गई. हाल ही में एक पार्टी में शिवांगी, श्वेता के बेटे रेयांश के साथ डांस करती नजर आईं.

गुरुवार को विकास कालांत्री की पत्नी प्रियंका कालांत्री के बर्थडे बैश में शिवांगी और श्वेता दोनों शामिल हुई थीं. वहां शिवांगी ने रेयांश को अपने गोद में लेकर डांस किया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

- ❤ Hope you like it😄😉 @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan . #kaira #naira #shivangi #kartik #yrkkh #kanchisingh #shivangijoshi #mohsinkhan #love #kanchi #kanchisingh #colorstv #bollywood #india #life # #Love #beauty #biggboss #roka #shivin #gayu #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #rohanmehra

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijosshi18) on

Advertisement

शिवांगी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया था. दोनों 'दारू' बदनाम गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

संध्या बींदणी से श्वेता तिवारी तक, ऐसे बदल रहीं टीवी की MOMS

इस बर्थडे पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, अर्जुन बिजलानी, करणवीर बोहरा, तीजे सिद्धू, अदा खान, राज सिंह अरोड़ा, इंद्रनील सेनगुप्ता भी शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement