scorecardresearch
 

टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ने पूरे किए 1 साल, कोरोना वायरस की वजह से सेलिब्रेशन रद्द

शो टीआरपी रेटिंग्स में भी अच्छी जगह बनाए हुए है. दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है. बता दें, कोरोना वायरस की वजह से 19 से 31 मार्च तक हर तरह की शूटिंग को कैंसल कर दिया गया है.

Advertisement
X
ये रिश्ते हैं प्यार के की लीड स्टारकास्ट
ये रिश्ते हैं प्यार के की लीड स्टारकास्ट

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्पिन ऑफ शो ये रिश्ते हैं प्यार के को 1 साल हो गया है. लेकिन मेकर्स और शो की पूरी टीम के लिए जश्न के इस मौके को कोरोना वायरस की नजर लग गई है. खबर है कि प्रोड्यूसर राजन शाही ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से 1 साल का सेलिब्रेशन कैंसल कर दिया है.

ये रिश्ते हैं प्यार के को पूरे हुए 1 साल

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में शो से जुड़े सूत्र के हवाले से लिखा- हर कोई खुश था क्योंकि शो के लिए ये बड़ी बात थी. लेकिन देश में फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के चलते सेलिब्रेशन ना करने का फैसला लिया गया. जब देश में लोगों की कोरोना के चलते मौत हो रही है, ऐसे में हमारा सेलिब्रेशन करना अच्छा नहीं दिखता. बता दें, इस शो में शाहीर शेख, रीया शर्मा, रित्विक अरोड़ा, कावेरी प्रियम और रूपल पटेल अहम रोल में हैं. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी अच्छी जगह बनाए हुए है. दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- न्याय हुआ

View this post on Instagram

#1yearago #yehrishteyhainpyaarke #staysafe @directorskutproduction @rajan.shahi.543 @starplus

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on

कार्तिक-नायरा के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका स्पिन ऑफ बनाने का फैसला किया था. शुरुआत में शाहीर शेख का शो ये रिश्ते हैं प्यार के को खास सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन धीरे धीरे इस शो को लोगों का प्यार मिलना शुरू हुआ.

तारक मेहता: रोशन सोढ़ी संग दयाबेन की मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज

बता दें, कोरोना वायरस की वजह से 19 से 31 मार्च तक हर तरह की शूटिंग को कैंसल कर दिया गया है. ऐसे में टीवी प्रोड्यूसर्स काफी परेशान भी हैं. डेली शोप के बैकअप एफिसोड खत्म होने के बाद उन्हें रिपीट शोज भी चलाने पड़ सकते हैं. कोरोना के चलते फिल्मों की रिलीज, शूट के अलावा कई इवेंट्स भी कैंसल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement