हिंदी सिनेमा की बेशुमार फिल्मों में विलेन की जबरदस्त भूमिका निभा चुके दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. पेन मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस ट्रेलर वीडियो में वर्धन एक साइको लवर के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लॉकअप वाले सीन से.
वर्धन एक लॉकअप में बैठे हुए हैं और उनसे एक केस को लेकर पूछताछ चल रही है. पुलिस पूछताछ जब आगे बढ़ती है तो ये केस एक अजीबोगरीब मोड़ लेने लगता है जिसमें समझ नहीं आता कि वर्धन जो बात बोल रहे हैं वो सही है या हकीकत उससे परे ही कुछ है. ये एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन चिराग रुपारेल ने किया है और इसे इसी महीने 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में शिवलीका ओबेरॉय फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी वर्धन पुरी और चिराग ने मिलकर लिखी है. साथ ही इसका स्क्रीनप्ले भी दोनों ने मिलकर किया है. अमरीश पुरी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन राजीव अमरीश पुरी, मीना राजीव पुरी, धवल जयंतीलाल गादा और अक्षय जयंतीलाल गादा ने किया है.
कैसा है पब्लिक रिएक्शन-
अब बात करते हैं फिल्म के ट्रेलर पर आए रिएक्शन के बारे में. ट्रेलर पर पब्लिक का रिएक्शन पॉजिटिव रहा है. ज्यादातर लोगों को फिल्म की कहानी थोड़ी अलग लगी है और ज्यादातर लोगों ने ट्रेलर के अंत में हीरो के आरी लेकर एक्ट्रेस के पीछे भागने वाले सीन की काफी तारीफ की है. अब तक सारी चीजें ठीक जा रही हैं, बाकी फिल्म पर पब्लिक का रिएक्शन कैसा होगा ये जल्द पता चल जाएगा.