बहुत दिनों से यह खबर आ रही थी कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. आखिरकार इस खबर पर मुहर खुद रितेश देशमुख ने लगा दी है. अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में रितेश ने माना है कि उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा प्रेग्नेंट है.
जब इस इंटरव्यू में रितेश से जेनेलिया के प्रेग्नेंट होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, हां वो प्रग्नेंट है. हम नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.
दरअसल इस साल जेनेलिया आइफा अवॉर्ड्स में रितेश के साथ शामिल नहीं हुईं थी. इसके बाद से उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन, रितेश और जेनेलिया बार-बार इन खबरों को एक सिरे से खारिज करते रहते थे.