80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति अनिल वीरवानी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. दोनों पर शुक्रवार को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया.
जब 'रईस' अपने इस जबरा फैन से मिलने पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, रति और उनके पति ने कथित रूप से वर्ली इलाके में नेहरू प्लेनेटेरियम के पास स्टर्लिंग सी फेस अपार्टमेंट के अपने घर में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ की थी. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में लगे बिजली के मीटर में हेरफेर कर 48 लाख 96 हजार रुपये की बिजली चोरी की है.
अवॉर्ड न मिलने से दुखी हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर को ये क्या कह डाला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मीटर में छेड़छाड़ कर 4 अप्रैल 2013 से एक लाख 77 हजार 647 यूनिट बिजली के लिए बिल नहीं चुकाया था. रति अपने पति और बच्चे के साथ फिलहाल मुंबई से बाहर हैं.