scorecardresearch
 

4 साल बाद आएगा हनी सिंह का कमबैक 'सिंगल', फर्स्ट लुक रिलीज

4 साल बाद आएगा यो यो हनी सिंह का सिंगल म्यूजिक वीडियो. देखे फर्स्ट लुक.

Advertisement
X
हनी सिंह (इंस्टाग्राम)
हनी सिंह (इंस्टाग्राम)

Advertisement

रैपर यो यो हनी सिंह 4 साल बाद म्यूजिक वर्ल्ड में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. उनके कमबैक सिंगल म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

सिंगल म्यूजिक वीडियो के फर्स्ट लुक में उनका देसी रॉकस्टार स्वैग देखने को मिलता है. रेड आउटफिट, लंबे बाल और गले में सोने की चेन पहले हनी सिंह का लुक इंप्रेसिव है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए लिखा- ''4 साल के लंबे गैप के बाद ये मेरा कमबैक सिंगल है. देखें पहला लुक. भारत के सबसे बड़े म्यूजिक वीडियो को देखने के लिए तैयार हो जाए.''

Here’s the first look of Yo! Yo! Honey Singh’s comeback “Single” Music Video after 4 years !! India’s BIGGEST Music Video Ever !! Shot in Old Havana, Cuba. #YoYoHoneySingh #YoYoOxide #YoYo @tseries.official @bobbysuri @danielduran4 @itsrdm

Advertisement

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

हनी सिंह ने अंग्रेजी बीट, चार बोतल वोडका, ब्लू आइज, लव डोज जैसे अनेकों हिट सॉन्ग दिए हैं. जिस दौरान वे अपने करियर की बुलंदियों पर थे, वे बीमारी की चपेट में आ गए. जिसके बाद वे म्यूजिक वर्ल्ड से काफी समय तक गायब रहे. साल 2017 में उन्होंने बायपोलर डिसऑर्डर और शराब की लत से संघर्ष के बारे में बताया था. ऐसी भी खबरें थीं कि वो ड्रग रिहैब सेंटर में भर्ती थे.

उनका इस साल आया फिल्म ''सोनू की टीटू की स्वीटी'' का सॉन्ग ''दिल चोरी साडा'' हिट रहा. उनकी एल्बम ''उर्वशी'' भी चार्ट बस्टर में टॉप पर रही. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लवयात्री का सॉन्ग रंगतारी भी हनी सिंह ने गाया है.

Advertisement
Advertisement