scorecardresearch
 

फिल्म 'एक्सपोज' में प्राण की नकल की है रैपर योयो हनी सिंह ने!

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द एक्सपोज' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर का आगाज करने वाले हैं  रैपर-कम्पोजर योयो हनी सिंह. फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और इसी के साथ जगजाहिर हो चुकी है हनी सिंह की एक्टिंग स्किल्स. अब इससे पहले कि कोई उनपर लांछन लगाता. उन्होंने खुद ही ये बात मान ली कि पहली ही फिल्म में उन्होंने नकल की है.

Advertisement
X
फिल्म में हनी सिंह की लुक से लेकल एक्टिंग तक में है प्राण की झलक
फिल्म में हनी सिंह की लुक से लेकल एक्टिंग तक में है प्राण की झलक

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द एक्सपोज' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर का आगाज करने वाले हैं  रैपर-कम्पोजर योयो हनी सिंह. फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और इसी के साथ जगजाहिर हो चुकी है हनी सिंह की एक्टिंग स्किल्स. अब इससे पहले कि कोई उनपर लांछन लगाता. उन्होंने खुद ही ये बात मान ली कि पहली ही फिल्म में उन्होंने नकल की है.

Advertisement

फिल्म में हनी सिंह निगेटिव रोल में हैं. वो भी बस दो-तीन सीन के लिए. फिर भी उन्होंने नकल पर ज्यादा ध्यान दिया. फिल्म 60 के दशक के बैकड्रॉप पर बनी है. हाल ही में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को जज करने पहुंचे योयो हनी सिंह ने ये कबूल किया कि वो प्राण के बहुत बड़े फैन हैं और इस फिल्म में उन्होंने प्राण की एक्टिंग स्टाइल कॉपी की है.

एक्टिंग सबसे मुश्किल काम है: हनी सिंह
हिट गाना लिखने और गाने में हनी सिंह को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता पर एक्टिंग के मामले में उन्हें अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा,'एक्टिंग सबसे मुश्किल कला है. गाने लिखना, म्यूजिक कम्पोज करना व गाना मेरे लिए अहम है और मैं ये तीनों काम बखूबी कर लेता हूं'. हनी सिंह मानते हैं कि उन्हें अपनी एक्टिंग पर काफी काम करना है. वे कहते हैं, 'आप उस इन्सान को जीते हैं जो आप नहीं हैं. मैं ये सब सीखना चाहता हूं.' 

Advertisement

इस डिटेक्टिव थ्रिलर में इरफान खान भी हैं. फिल्म 23 मई को रिलीज होगी.


देखें फिल्म 'द एक्पोज' का ट्रेलर-

 

Advertisement
Advertisement