अपने अनोखे अंदाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले लोकप्रिय पंजाबी रैपर हनी सिंह पूरे देश में या यूं कहें कि दुनियाभर में उनके गाने लोगों की जुबान पर हैं.
इसका नमूना हाल ही में अमेरिका के लास वेगस शहर में देखने को मिला. जिसमें हनी सिंह को ‘आयकन ऑफ द ग्लैम एक्स्ट्राऑडिनयर' अवार्ड से नवाजा गया.
ये अवार्ड विश्व के उन 100 सबसे पॉपुलर लोगों को दिया गया है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में खास मुकाम हासिल किया है, जिसमें हनी सिंह भी एक हैं. यह अवार्ड बनता भी है क्योंकि युवाओं के बीच उनके गीत काफी पॉपुलर जो हैं.