scorecardresearch
 

यो यो हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्‍हा के गाने देसी कलाकार का वीडियो रिलीज

म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का सोनाक्षी सिन्हा वाले गाने देसी कलाकार का फुल वीडियो रिलीज हो गया है.

Advertisement
X

म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का सोनाक्षी सिन्हा वाले गाने 'देसी कलाकार' का फुल वीडियो रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं, 'यार तेरा सुपरस्‍टार, देसी कलाकार...' इसे लिखा, गाया और कंपोज किया है योयो हनी सिंह ने.

Advertisement

यूट्यूब पर लोड किए गए इस वीडियो को कुछ घंटे में ही लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. इसके फुटेज के हिसाब से योयो हनी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड सोनाक्षी को भगाकर ले जाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, हनी सिंह अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं रहते हैं और सोनाक्षी के पिता की भूमिका निभा रहे गुलशन ग्रोवर पुलिस की मदद से हनी सिंह को गिरफ्तार करा लेते हैं.

हाई प्रॉडक्शन कॉस्ट वाले इस वीडियो को बनाया है डायरेक्टर गिफ्टी ने. इस गाने का वीडियो टीजर 17 अगस्त को रिलीज हुआ था जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

आप भी देखें सोनाक्षी और यो यो हनी सिंह का वीडियो सॉन्ग 'देसी कलाकार'

Advertisement
Advertisement