scorecardresearch
 

'आवारा' का रिमेक बनाना असंभवः रणबीर कपूर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह और उनका परिवार अपने दादा राजकपूर की 1951 की फिल्म ‘आवारा’ को फिर से बनाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि वह और उनका परिवार अपने दादा राजकपूर की 1951 की फिल्म ‘आवारा’ को फिर से बनाने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement

रणबीर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मुझे ऐसी क्लासिकल फिल्म को फिर से नहीं बनाना चाहिए. एक बार जब ऐसी फिल्म बन जाती है तब आप इसे फिर से नहीं बना सकते हैं. मैं समझता हूं कि मुझमें ऐसी फिल्म बनाने की प्रतिभा नहीं है.’

उनके पिता रिषी कपूर के हवाले से ‘आवारा’ फिर से बनाने और रणबीर के इस फिल्म में अभिनय करने की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने भी यह अखबारों में ही पढ़ी है.’ पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर और नर्गिस अभिनीत फिल्म 'आवारा' को टाइम मैगजिन में 1923 के बाद बनायी गई 100 महान फिल्मों में शामिल किया गया है.

बहरहाल, दीपिका पादुकोण के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में अभिनय करने रणबीर ने कहा कि उनमें ‘सिक्स पैक एब्स’ नहीं है जो एक्शन फिल्मों के लिए जरूरी होता है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक्शन फिल्म करना चाहता हूं लेकिन इसके अनुरूप मेरा शरीर नहीं है.’

Advertisement
Advertisement