1986 के मशहूर जेल कांड से सु्र्खियों में आए बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज को अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म 'मैं और चार्ल्स' का बेसब्री से इंतजार है. नेपाल की जेल में कैद चार्ल्स ने अपने ही अंदाज में फिल्म का प्रमोशन भी किया.
रील लाइफ चार्ल्स रणदीप हुड्डा से मिलकर रियल लाइफ का चार्ल्स बेहद खुश हुआ. फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में, चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा भी कई लोगों की जिंदगी पर छाप छो़ड़ने वाले, असल जिंदगी के इस शख्सियत से मिलकर खासे उत्साहित दिखे. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में रणदीप पूरी टीम के साथ दिल्ली में थे. इस दौरान उन्होंने इस मुलाकात के बारे में कई बातें शेयर कीं. रणदीप हुड्डा ने कहा, वह अपनी जिंदगी के 70वें साल के पड़ाव पर हैं लेकिन अभी भी उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली नजर आता है. रणदीप ने आगे बताया कि जेल में उनकी इस फिल्म के पोस्टर्स भी लगाए गए हैं. जिसके बारे में चार्ल्स बाकी कैदियों को बताकर खुश होते हैं कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर बनी है.
रणदीप ने बताया कि वह जब चार्ल्स से मिले तो उन्होंने कहा, तुम लोगों ने बहुत अच्छा काम किया जो तुमने यह फिल्म अमोद कंठ के नजरिए से बनाई वरना मैं तुम्हें इसकी इजाजत कभी नहीं देता. फिल्म में अमोद कंठ का किरदार आदिल हुसैन अदा कर रहे हैं, वह अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं.
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवल रमन ने कहा कि, लोग चार्ल्स को उतना ही जानते हैं जितना की मीडिया में उनके बारे में दिखाया गया लेकिन यह फिल्म मेरे नजरिए से बनाई गई है जिसमें उन लोगों की जिंदगी के बारे में भी दर्शाया गया है जिनकी जिंदगी में चार्ल्स आए और उनकी जिंदगी रातो रात बदल गई.