हिन्दी सिनेमा के इतिहास में पहली बार आदित्य चोपड़ा और आमिर खान कुछ अविश्वसनीय करने जा रहे हैं. इंडस्ट्री के सूत्रों के हिसाब से वे एकदम अलग ढंग की रणनीति पर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड फिल्मों की मार्केटिंग में म्युजिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और साथ ही म्युजिक ही ऐसी चीज है जिससे दर्शक खुद को आसानी से जोड़ पाते हैं. सभी फिल्में टीवी पर प्रचार करने के बजट में से लगभग 50 प्रतिशत फिल्म के गानों का प्रचार करने में लगाते हैं.
बहरहाल इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म धूम-3 अपना एक भी गाना नहीं दिखाने वाली है. फिल्म का कोई भी गीत टीवी, इंटरनेट या किसी भी प्रमोशनल मंच पर नहीं दिखाया जाएगा. शुरुआत से ही फ़िल्म से जुडी कोई भी जानकारी बाहर नहीं की गई है. हर चीज को गोपनीय रखा गया है.
फिल्म की स्टोरी लाईन का भी खुलासा अभी तक नहीं किया गया है जबकि फिल्म एक महीने में रिलीज होने वाली है. सिर्फ एक गीत-धूम मचा ले रिलीज किया है जो फिल्म का टाइटल ट्रैक है और कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. इसके अलावा कोई भी गाना रिलीज नहीं किया जाएगा.
इसकी बजाए यशराज दर्शकों को गानों के टीज़र दिखाएंगे जो 30 सेकेंड के होंगे. उससे दर्शकों को गाने की एक झलक देखने को मिलेगी. धूम-3 के पूरे गीत दर्शक सिर्फ सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
धूम-3 की टीम नई और अनोखी योजनाओं के साथ आ रही है जो दर्शकों को फिल्म के लिए और भी उत्साहित कर रही है. फिल्म में आमिर खान के साथ अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. धूम-3 20 दिसंबर को रिलीज होगी.