कंगना रनोट ने 'क्वीन' और 'रिवॉल्वर रानी' के रूप में लगातार दो अलग-अलग फिल्में दी हैं. कंगना कहती हैं कि दर्शक उनकी आगामी फिल्मों में उनसे और वैरायटी की उम्मीद कर सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए फैशन वीक के दौरान कंगना ने कहा कि मैं अब बहुत दिलचस्प किरदार निभा रही हूं. मैं निखिल आडवाणी निर्देशित एक लव स्टोरी वाली फिल्म कर रही हूं.यह एक अलग किरदार है, उसके बाद में साईं कबीर की फिल्म 'तनु वेड्स मनु 2' नजर आऊंगी..आपको मुझमें बहुत सारी वैरायटी देखने को मिलेगी.
कंगना रनोट की अनदेखी तस्वीरें..
नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना दिल्ली बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) के समापन पर फैशन डिजाइनर सुनीत वर्मा की कलेक्शन में रैंप पर उतरीं.
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन कंगना रानाउत...
कंगना, सुनीत वर्मा के डिजाइनों से काफी प्रभावित हुईं, जबकि वर्मा ने कंगना के बारे बात करते हुए कहा कि कंगना अपनी शादी में दुल्हन के रूप में लाल रंग के परिधान में सबसे सुंदर दिखेंगी.
'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर में पहुंचीं कंगना