अभय देओल की फिल्म वॉट्स आर दि ऑड्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज की जा रही इस फिल्म में अभय के अलावा मोनिका डोगरा भी काम कर रही हैं. हालांकि इस फिल्म में कुछ यंग एक्टर्स भी काम कर रहे हैं जिनमें सबसे लोकप्रिय यशस्विनी दायमा है. यशस्विनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. यशस्विनी के पिता रमाकांत दायामा भी टीवी और फिल्मों में कैरेक्टर एक्टर के तौर पर कई रोल्स कर चुके हैं.
यशस्विनी कॉलेज से पासआउट होने के बाद टीवी कमर्शियल्स के लिए ऑडिशन देने लगीं. उन्होंने कोका कोला, एयरटेल जैसी कई कंपनियों के विज्ञापन में भी काम किया है. उन्होंने साल 2016 में फिल्म डियर जिंदगी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड जैकी का रोल निभाया था.
View this post on Instagram
वेबसीरीज और फिल्मों में किया काम
इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान जैसे सितारे नजर आए थे. इसके बाद यशस्विनी ने कुछ वेबसीरीज में भी काम किया. वे जोया अख्तर निर्देशित वेबसीरीज मेड इन हेवन में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने वेबसीरीज दिल्ली क्राइम में भी काम किया था. यशस्विनी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वे एक्टर नहीं बल्कि प्लेबैक सिंगर बनना चाहती थीं. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के लिए गाने भी गाए हैं. वे फोर्ब्स की लिस्ट अंडर 30 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.