scorecardresearch
 

तमन्ना भाटिया बन गईं होस्ट

साजिद खान ने अपना करियर पॉपुलर टॉक शो साजिद्स सुपरस्टार के साथ करियर शुरू किया था. उनकी अगली फिल्म हमशकल्स में भी ऐसा ही एक सीन है, जिसे तमन्ना ने किया है.

Advertisement
X
तमन्‍ना भाटिया
तमन्‍ना भाटिया

साजिद खान ने अपना करियर पॉपुलर टॉक शो साजिद्स सुपरस्टार के साथ शुरू किया था. उनकी अगली फिल्म हमशकल्स में भी ऐसा ही एक सीन है, जिसमें तमन्ना भाटिया को होस्ट का रोल प्ले करते हुए भारी भीड़ को संबोधित करना था. तमन्ना इतनी भीड़ के आगे इस सीन को करने में सहज नहीं महसूस कर पा रही थीं, इसी वजह से फिल्म के डायरेक्टर साजिद ने कमान अपने हाथों में ले ली. साजिद ने उन्हें खड़े होने का ढंग और बोलने का अंदाज सिखाया.

Advertisement

साजिद खान कहते हैं, 'तमन्ना थोड़ा घबरा गई थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस सीन को वे कैसे करें. मैंने उन्हें माइक पकड़ने और बोलने का सही अंदाज सिखाया. जब मैं पहले शो होस्ट करता था, तो मैं अकसर कहता था, होस्ट ऐंड दोस्त. मैं जानता हूं कि बतौर होस्ट लोगों को एंटरटेन करना कितना मुश्किल है. जब आप सीन देखेंगे तो आपको लगेगा कि वे कोई प्रोफेशनल होस्ट हैं. मैंने उन्हें सीन करके दिखाया और उन्होंने बिल्कुल उसी तरह कॉपी किया.' साजिद खान की हमशकल्स 20 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement