लीजिए जिसका इंतजार था वह गाना रिलीज हो गया. हनी सिंह और सनी लियोन की हॉट जोड़ी को लेकर फिल्माया गया रागिनी एमएमएस-2 का चार बोतल वोदका गाना रिलीज हो गया है. जैसा उम्मीद थी, हनी सिंह के हर गाने की तरह इसमें भी शराब और शबाब का भरपूर इस्तेमाल है. हनी जहां गाने में मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं शबाब का बीड़ा सनी लियोन के कंधों पर है. गाने को पूरा इंटरनेशनल लुक दिया गया है और हनी का रैप भी कमाल है.
सनी के ठुमके और हॉट अंदाज भी गाने की यूएसपी कहा जा सकता है. रागिनी एमएमएस-2 का यह गाना पूरी तरह से पार्टी सांग है. हनी-सनी का तहलका दर्शकों के लिए मौजूद हा. भूषण पटेल की हॉरर और सेक्स का छौंक लिए रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज हो रही है.