रैपर सिंगर योयो हनी सिंह के गानों की बॉलीवुड में डिमांड बढ़ती ही जा रही है. म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘यारियां’ में भी योयो हनी सिंह का एक गाना है. इसके बोल हैं, आज दिल है पानी पानी, और दिन भी सनी सनी. जनवरी में रिलीज हो रही इस फिल्म में लीड रोल में हिमांश कोहली और सेरा सिंह नजर आएंगे.
फिल्म हनी सिंह की स्क्रीन इमेज का भी लाभ उठाती नजर आ रही है. उनके गाए गाने के वीडियो में भी हनी को फिल्म के लीड एक्टर्स के साथ दिखाया गया है.गाने में हनी सिंह बीच और स्वीमिंग पूल पर बिकनी गर्ल्स के बीच मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को यूट्यूब पर 5 दिसंबर को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 17 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म को लेकर पब्लिक में ज्यादा क्रेज नहीं है और ऐसे में यह नंबर बेहतर नजर आता है. हालांकि योयो हनी सिंह के फैन बेस के हिसाब से यह नंबर बहुत प्रॉमिसिंग नहीं है.
हनी सिंह का ये गाना देखने के लिए क्लिक करें