scorecardresearch
 

'प्रेमी' बनेंगे सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना!

अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता आयुष्मान खुराना यश राज फिल्म्स की अनाम फिल्म में काम करेंगे. दोनों इस फिल्म में संघर्षरत प्रेमी युगल के रूप में दिखेंगे.

Advertisement
X
सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना
सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना

अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता आयुष्मान खुराना यश राज फिल्म्स की अनाम फिल्म में काम करेंगे. दोनों इस फिल्म में संघर्षरत प्रेमी युगल के रूप में दिखेंगे.

Advertisement

27 साल की सोनम और 28 साल के आयुष्मान को क्रमश: मायेरा सहगल और मोहित चड्ढा की भूमिका मिली है. दोनों का मानना है कि वित्तीय संकट के दौर में भी प्यार का जुनून बरकरार रखा जा सकता है.

हालांकि सोनम के पिता और नौकरशाह वीके सहगल, जिनकी भूमिका ऋषि कपूर ने निभाई है, इस विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखते और पग-पग पर दोनों के सामने चुनौतियां पेश करते हैं.

फिल्म का निर्देशन नूपुर अस्थाना ने किया है, जो 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' का निर्देशन कर चुकी हैं. फिल्म की पटकथा हबीब फैजल ने लिखी है. इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement