युवा डायरेक्टर मनीष शर्मा ने जो ख्वाब देखा था, वह सच होने जा रहा है. मनीष अभी तक यशराज के लिए बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेज रिकी बहल और शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. मनीष शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और अब वे अपनी अगली फिल्म में इस सुपरस्टार को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. यशराज फिल्म्स की इस फिल्म का नाम है फैन.
शाहरुख खान के दुनिया भर में ढेरों फैन है, और अब इस फिल्म में वे किसी के फैन बने नजर आएंगे. शाहरुख खान ने बताया, ‘अधिकतर कैरेक्टर्स जो मैंने किए हैं, उन्हें मैंने क्रिएट किया है...पहली बार मैं वह कैरेक्टर करने जा रहा हूं जिसने मुझे बनाया है...मैं अपनी अगली फिल्म में फैन बना हूं.’ फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म की कहानी हबीब फैसल ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग मई 2014 में शुरू होगी.