टीवी के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी देशभक्ति के रंग में रंगी हुई हैं. आज का दिन भारत के हर वासी के लिए खास है और सभी इसे खुशी-खुशी मना रहे हैं. ऐसे में शिवांगी जोशी भी कहां पीछे रहने वाली थीं. स्वतंत्रता दिवस के दिन शिवांगी ने हमारे देश के झंडे को सम्मान देने और उसे फहराकर अपनी खुशी जाहिर करने का फैसला किया.
शिवांगी ने फहराया तिरंगा
शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे तिरंगे को फहरा रही हैं. उनकी चेहरे पर मुस्कान देखने लायक है. पिंक रंग के सूट में शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैन्स को ये वीडियो बेहद पसंद भी आ रहा है. शिवांगी का ये वीडियो फैन पेजेज पर भी छाया हुआ है. उनके देशप्रेम को देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. देखें शिवांगी जोशी का वीडियो यहां-
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक और नायरा बूढ़े अवतार में नजर आए थे. एक्टर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अपने नए अवतारों से बेहद खुश थे और उनके साथ खूब मस्ती भी कर रहे थे. शिवांगी ने मेकअप रूम में डांस करते हुए अपना और मोहसिन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इस वीडियो में शिवांगी और मोहसिन, करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' के गाने आंटी जी पर डांस करते दिख रहे थे. यहां दोनों बेहद खुश थे. वहीं मोहसिन खान ने अपने अवतार को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- दिल तो बच्चा है जी. थोड़ा कच्चा है जी. जल्द कायरा के रोमांस का फ्लैश फॉरवर्ड देखने को मिलेगा. कायरा 2050.
View this post on Instagram
Advertisement
साथ निभाना साथिया फेम रुचा हसब्निस के पिता का निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय के 23 साल, इन फिल्मों से जीता दर्शकों का दिल
इन दोनों के इस बूढ़े अवतार की वीडियोज और फोटोज धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. ये दोनों अपने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा एक नए म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं. ये दोनों हाल ही में सिंगर पायल देव और स्टेबिन बेन के नए गाने बारिश में रोमांस करते नजर आए थे.