'यात्रा' भारत में राजनेताओं पर बन रही बायोपिक्स में से एक है. वाईएस राजशेखर रेड्डी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में ममूटी उनकी भूमिका निभा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए की गई. मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्टर रिलीज किया जिसके साथ रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई. उधर एनटीआर की बायोपिक भी तैयार होने की ओर है. यह बायोपिक 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में है. हाल ही में फिल्म से चंद्रबाबू नायडू का लुक रिलीज किया गया जिसे राणा दग्गुबाती निभा रहे हैं.
राणा दग्गुबाती फिल्म में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका निभाते नजर आएंगे. राणा ने बुधवार को फिल्म से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया. वह इसमें काफी अलग नजर आ रहे हैं. उन्होंने दाड़ी कटवा दी है और अपना वजन भी काफी हद तक कम कर लिया है. कुछ दिनों पहले राणा ने खाली पड़ी असेंबली की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर टीजर के तौर पर रिलीज की थी.
बात करें रेड्डी की फिल्म यात्रा की तो मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ रिलीज किया. उन्होंने लिखा, "21 दिसंबर को डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी के बेटे के जन्मदिन के मौके पर लोगों के चहेते नेता की बायोपिक यात्रा को रिलीज किया जाएगा." पोस्टर में रेड्डी का किरदार निभा रहे ममूटी आगे की तरफ झुक कर बैठे नजर आ रहे हैं और कैमरा में देख रहे हैं. पोस्टर आपको वक्त में काफी पीछे ले जाता है जिसमें हर चीज 80 के दशक की लग रही है.
फिल्म का निर्देशन माही वी. राघव ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा विनायक चतुर्थी के मौके पर की गई है. मालूम हो कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राजशेखर की मौत हो गई थी. वह साल 2004 से लेकर 2009 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे थे.