अमिताभ बच्चन युद्ध टीवी सीरियल के साथ छोटे परदे पर फिक्शन शो के जरिये पहली बार दस्तक देने जा रहे हैं. इस शो को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. लेकिन मजेदार यह कि फिल्म में इतने दिग्गज सितारे हैं कि प्रोडक्शन टीम को शूट प्लान करना एक बड़ा सिरदर्द बन गया. यह पहला मौका है जब टीवी पर दिग्गजों का मजमां लगने जा रहा है.
अमिताभ बच्चन के अलावा इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशू धूलिया, सारिका, जाकिर हुसैन और के के मेनन अहम रोल में हैं. यह शो जुलाई में लॉन्च होगा. युद्ध के प्रवक्ता कहते हैं, 'युद्ध के लास्ट शेड्यूल को शूट करना ही पूरी कास्ट की प्राथमिकता था और सभी इतने बड़े टीवी सारियल को लेकर खूब एक्साइटेड थे.' देखें यह सितारों का धमाल कैसा रहता है.