एक्ट्रेस युविका चौधरी, इन दिनों अपने पति प्रिंस नरूला नच बलिए 9 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. आने वाले हफ्ते में युविका को एक सरप्राइज मिलने वाला है. दरअसल, शो में युविका के भाई ने उन्हें सरप्राइज दिया है.
युविका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए युविका ने लिखा- सेट पर क्या खूबसूरत सरप्राइज मिला. थैंक्यू मेरी ताकत, मेरे भैया. प्रिंस, मेरे प्यार, मेरी जिंदगी जब आपका प्यार मेरे आस-पास होता है तो मुझे बहुत हिम्मत मिलती है. आने वाले एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकती.
View this post on Instagram
Advertisement
इसी के साथ एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स को इस खूबसूरत सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि आने वाले एपिसोड में युविका तेज बुखार के बावजूद परफॉर्म करेंगी. शो में जजेस युविका और प्रिंस की परफॉर्मेंस देख दंग रह जाएंगे. लेकिन उससे भी ज्यादा सप्राइज तब होंगे जब उन्हें पता चलेगा कि युविका को तेज बुखार है. युविका रविवार को टेक्निकल रिहर्सल के लिए गई थी उसी दौरान उन्हें बहुत कमजोर फील हुआ. रिहर्सल के दौरान उन्हें तेज बुखार आ गया. हालांकि, इस सब के बावजूद उन्हें तेज बुखार में परफॉर्म किया.
क्या है इस हफ्ते की थीम?
इस हफ्ते शो में कपल्स सिंगल-सिंगल परफॉर्म करेंगे. जोड़ी के स्कोर को एक साथ जोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि नच बलिए 9 को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं.