scorecardresearch
 

'हार्पर बाजार ब्राइड' के लिए युवराज और हेजल ने करवाया प्री वेडिंग शूट

क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह ने अपनी मंगेतर हेजल कीच संग 'हार्पर बाजार ब्राइड' मैगजीन के लिए शानदार प्री वेडिंग शूट करवाया है.

Advertisement
X
मंगेतर हेजल संग युवराज सिंह
मंगेतर हेजल संग युवराज सिंह

Advertisement

क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए हैं. पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ सगाई करके युवी ने सबको चौंका दिया और अब ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

हाल ही में युवराज और हेजल ने अपनी शादी से पहले 'हार्पर बाजार ब्राइड' के लिए शानदार प्री वेडिंग शूट करवाया है जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. युवराज सिंह ने इस फोटोशूट की एक खास तस्वीर को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

A photo posted by Yuvraj Singh (@groovi12) on

बता दें कि युवराज सिंह ने दिवाली के मौके पर इंडोनेशिया के शहर बाली में एक्ट्रेस-मॉडल हेजल कीच से सगाई की थी. दरअसल हेजल कीच द्वारा सगाई की अंगूठी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. युवराज और उनकी मां शबनम ने इस इवेंट को सीक्रेट रखा था. बाद में युवी ने ही इसका ऐलान किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement