scorecardresearch
 

अपने B'day से पहले हेजल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे युवराज

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी मंगेतर हेजल कीच इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं.

Advertisement
X
हेजल और युवराज सिंह
हेजल और युवराज सिंह

Advertisement

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच एक लंबे से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल ही दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकारा था और नवंबर में सगाई भी की थी. और अब अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर पहुंचाते हुए दोनों शादी करने वाले हैं.

जी हां, युवराज और हेजल इस साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया कि वह दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

बता दें कि युवराज का बर्थडे 12 दिसंबर को होता है और इसके पहले ही दोनों ने एक दूसरे के साथ नए जीवन की शुरुआत करने का फैसला किया है. युवराज के फैंस काफी समय से शादी की डेट का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

हालांकि इस न्यूज से उनकी फीमेल फैंस का दिल जरूर टूट जाएगा. हाल ही में दोनों एक मैगजीन के वेडिंग कवर पर भी नजर आए थे. खबरें ये भी आ रही हैं कि अंगद बेदी और ब्रूना अब्दुल्ला ब्राइडग्रूम और ब्राइडमेड बनेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement