scorecardresearch
 

क्रिकेटर युवराज सिंह ने शेयर की अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीर, क्या खूब नजर आ रही है ये जोड़ी

क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच की शादी के फंक्शन शुरू हो गए है. युवराज सिंह ने मेहंदी की तस्वीर शेयर की है...

Advertisement
X
 युवराज सिंह और हेजल कीच  की मेहंदी सेरेमनी
युवराज सिंह और हेजल कीच की मेहंदी सेरेमनी

क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. शादी की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इस तस्वीर को खुद दूल्हे बनने जा रहे युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में हेजल हाथों में मेहंदी रचाए बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. युवराज अपनी जिंदगी इस बेहद खुशनुमा पल को कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. युवराज ने मेहंदी सेरेमनी पर हेजल संग अपनी ये शानदार सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आज से जिंदगी की एक नई इनिंग्स की शुरुआत होने जा रही है, कपल को प्यार और दुआएं देने के लिए आपका शुक्रिया....'

Starting a new innings today ! Thank you for your love please bless the couple @hazelkeechofficial ❤️🙏

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

शादी समारोह का आयोजन युवराज के होम टाउन चंडीगढ़ में भी किया गया. युवराज सिंह की शादी की रस्मों की जानकारी देते हुए उनके पि‍ता योगराज सिंह ने बताया था कि इस शादी की संगीत, मेहंदी और रिसेप्शन एक ही दिन की जाएंगी और उसके बाद गुरुद्वारा में शादी का आयोजन होगा.

Advertisement

युवराज सिंह के फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें शेयर की हैं-


 

 

 

बता दें कि युवराज और हेजल के इस शादी समारोह में करीब 60 गेस्ट्स के शामिल होने की जानकारी है जिनमें इस कपल के करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और इंडियन क्रिकेट टीम से युवराज के सहयोगी शामि‍ल होंगे.

Advertisement
Advertisement