scorecardresearch
 

जहीर खान कर रहे हैं 'चक दे' की इस एक्ट्रेस को डेट, युवराज के बाद क्या अगला नंबर इनका है

गोवा में युवराज सिंह और हेजल की शादी में शामिल हुए जहीर खान की लाइफ के बारे में एक खुलासा हुआ है. वह इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं जो शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है...

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

Advertisement

हेजल कीच को पसंद करने के बाद हाल ही में युवराज सिंह ने उनसे शादी रचाई है. गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी को लेकर सभी की नजरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर थीं.

दोनों लवबर्ड्स साथ पहुंचे भी. लेकिन सच कहें तो इनसे लाइमलाइट चुराकर ले गए जहीर खान. वह भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और यह शाहरुख खान के साथ 'चक दे' में प्रीति सबरवाल का रोल कर चुकी हैं. यह है सागरिका घटगे.

Cute Pic @yuvisofficial @hazelkeechofficial @zakkhan34

A photo posted by Yuvihazel12 (@yuvrajhazelfc) on

वैसे फिल्म में भी उनका अफेयर एक क्र‍िकेटर से दिखाया गया था. बताया जा रहा है कि युवी-हेजल की शादी में जहीर और सागरिका हाथों में हाथ डाले पहुंचे. पूरी पार्टी में वे साथ रहे और एक-दूसरे के साथ बेहद सहज थे.

Advertisement

देखें बॉलीवुड की सभी खास खबरें...

☀️ #morningraysforme

A photo posted by Sagarika Ghatge (@sagarikaghatge) on

इन दोनों को करीब लाने का क्रेडिट इनके कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी को जाता है जो युवराज के भी खास दोस्त हैं. वहीं जहीर और सागरिका के अफेयर की खबर पर क्र‍िकेटर रोहित शर्मा का ट्वीट लगभग मुहर लगा चुका है. उन्होंने ट्वीट किया था- 'ब्रदरमैन डाउन! बड़े भाई युवराज सिंह को बधाई. अब सबकी आंखें जहीर खान पर हैं.'

बता दें कि सागरिका से पहले जहीर खान का अफेयर ईशा शरवानी से था और बात शादी तक भी पहुंच चुकी थी. लेकिन कुछ बातों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement
Advertisement