हेजल कीच को पसंद करने के बाद हाल ही में युवराज सिंह ने उनसे शादी रचाई है. गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी को लेकर सभी की नजरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर थीं.
दोनों लवबर्ड्स साथ पहुंचे भी. लेकिन सच कहें तो इनसे लाइमलाइट चुराकर ले गए जहीर खान. वह भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और यह शाहरुख खान के साथ 'चक दे' में प्रीति सबरवाल का रोल कर चुकी हैं. यह है सागरिका घटगे.
वैसे फिल्म में भी उनका अफेयर एक क्रिकेटर से दिखाया गया था. बताया जा रहा है कि
युवी-हेजल की शादी में जहीर और सागरिका हाथों में हाथ डाले पहुंचे. पूरी पार्टी में वे साथ रहे
और एक-दूसरे के साथ बेहद सहज थे.
देखें बॉलीवुड की सभी खास खबरें...
इन दोनों को करीब लाने का क्रेडिट इनके कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी को जाता है जो युवराज के भी खास दोस्त हैं. वहीं जहीर और सागरिका के अफेयर की खबर पर क्रिकेटर रोहित शर्मा का ट्वीट लगभग मुहर लगा चुका है. उन्होंने ट्वीट किया था- 'ब्रदरमैन डाउन! बड़े भाई युवराज सिंह को बधाई. अब सबकी आंखें जहीर खान पर हैं.'
बता दें कि सागरिका से पहले जहीर खान का अफेयर ईशा शरवानी से था और बात शादी तक भी पहुंच चुकी थी. लेकिन कुछ बातों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.