scorecardresearch
 

इस फैन ने बनाई है युवी-हेजल की खूबसरत पेंटिंग, होगा शादी का गिफ्ट

युवराज का एक फैन मनीष अपनी पत्नी सीमा और बेटी के साथ शादी में शिरकत करने और युवराज सिंह और हेजल को शुभकामना देने के लियेउनकी पेंटिंग बना कर गुरुद्वारे पहुंचा है.

Advertisement
X
कॉकटेल पार्टी में हेजल और युवराज
कॉकटेल पार्टी में हेजल और युवराज

Advertisement

क्रि‍केटर युवराज सिंह और हेजल कीच आज शादी कर रहे हैं. आनंद कारज से यह शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में होगी. युवराज सिंह और हेजल कीच यहां गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में शादी करेंगे.

युवराज-हेजल की शादी के बारे में जानें ये खास बातें...

इसी बीच युवराज का एक फैन मनीष अपनी पत्नी सीमा और बेटी के साथ शादी में शिरकत करने और युवराज सिंह और हेजल को शुभकामना देने के लिये उनकी पेंटिंग बना कर गुरुद्वारे पहुंचा है.

युवराज की मेहंदी में धरती तोड़ नाचे विराट...

मनीष ने युवी और हेजल की खूबसूरत कपल पेंटिंग बनाई है. और इस पर अपनी शुभकामनाएं भी लिखी हैं. देखें तस्वीरें-

Advertisement
Advertisement