scorecardresearch
 

एक-दूजे के हुए युवी-हेजल, गुरुद्वारे में हुई शादी

गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में युवराज सिंह और हेजल की शादी आनंद कारज से संपन्न हुई. इस शादी को 'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' नाम दिया गया था.

Advertisement
X
युवराज सिंह और हेजल
युवराज सिंह और हेजल

Advertisement

क्रि‍केटर युवराज सिंह और हेजल कीच आज सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आनंद कारज से यह शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में हुई.

गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में हुई इस शादी को 'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' नाम दिया गया और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया था.

 

पिछले दिनों युवी और हेजल 'द कपिल शर्मा शो ' में पहुंचे थे. कपिल ने दोनों से पूछ लिया कि उनकी लव-स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. इस पर युवराज ने जो कहा, इससे आप थोड़ा हैरान भी हो सकते हैं.

युवराज सिंह की कॉकटेल पार्टी में विराट कोहली का डांस देखा क्या...

क्या आपको पता है हेजल शुरू में युवराज को इग्नोर करती थीं. युवराज ने शो में बताया, 'मैं तीन सालों से हेजल के पीछे पड़ा था. मैंने एक बार हेजल को कॉफी के लिए पूछा. वो सामने मना तो नहीं कर सकीं लेकिन उन्होंने अपना फोन ऑफ कर दिया. कुछ दिनों बाद मैंने उन्हें फेसबुक पर देखा. दोनों के फ्रैंड लिस्ट में एक लड़का कॉमन था. मैंने उस लड़के को हेजल से दूर रहने को कहा और यह भी कहा कि एक दिन मैं हेजल से शादी करूंगा. अब सच में ऐसा होने जा रहा है.'

Advertisement

सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं हेजल...

हेजल ने भी दर्शकों को बताया कि जब तक युवराज ने बाली में उन्हें शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था तब तक मैं उनके लिए सीरियस नहीं हुई थी.

एक फैन ने दिया युवराज को शादी का ये खास तोहफा...

...जानें क्यों है युवराज का वेडिंग कार्ड खास:

क्र‍िकेट के युवराज एक साथ करने जा रहे हैं दो शादियां...
क्र‍िकेट के मैदान और बॉलीवुड की रुपहली दुनिया के बीच रोमांस की कई कहानियां हैं. इनमें से शादी तक पहुंचने वाली एक कहानी एक और शामिल हो गई है और ये कहानी है युवराज सिंह और हेजल कीच की. 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में शादी के बंधन में बंधे हेजल और युवराज दरअसल दो बार शादी करने जा रहे हैं. पहली जो चंडीगढ़ में संपन्न हुई और दूसरी 2 दिसंबर में गोवा में होने जा रही है. डीएनए की एक खबर के अनुसार, युवराज सिंह और हेजल दूसरी शादी गोवा में करेंगे जिसकी तैयारी हेजल का परिवार कर रहा है. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. बताया जा रहा है कि ये सेरेमेनी नॉर्थ गोवा के सियोलिम छपोरा फोर्ट रोड पर तेसो वाटरफ्रंट पर होगी. इस खूबसूरत लोकेशन को हेजल ने चुना है जहां नदी का सागर में संगम होता है.

Advertisement
Advertisement