scorecardresearch
 

गोवा पहुंचे युवी-हेजल, समंदर किनारे आज चार बजे लेंगे सात फेरे

चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले युवी और हेजल, अब गोवा में समंदर किनारे हिन्दू रिवाजों के अनुसार सात फेरे लेंगे.

Advertisement
X
yuvi hazel marriage
yuvi hazel marriage

गोवा में युवी और हेजल की शादी कैसी होगी, उसकी तैयारी कैसी है, कई सवालों के जवाब आपको इन तस्वीरों में मिल सकते हैं.

Advertisement

युवराज और हेजल, गोवा पहुंच चुके हैं और शादी की तैयारियों में बीजी हैं. इंटरनेट पर युवी और हेजल की वो तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें वो दोनों गोवा के लिए रवाना होने वाले हैं. वहीं गोवा पहुंचते ही युवी और हेजल की मस्ती शुरू हो गई है.

One more latest pic. Goa is waiting for them. @yuvisofficial 💖 @hazelkeechofficial #2Dec #YuviDiShadi

A photo posted by Yuvraj Singh World (@yuviworld) on

बता दें कि गोवा में युवी और हेजल पूरे हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फेरों के लिए एक बहुत ही आलीशान और भव्य मंडप तैयार किया है.

Latest click of @hazelkeechofficial at airport while en route to Goa.

A photo posted by Yuvraj Singh World (@yuviworld) on

कैसा होगा वेडिंग कॉस्ट्यूम
गुरुद्वारे में शादी के वक्त युवी ने जहां लाल शेरवानी पहनी थी, वहीं गोवा में फेरों पर वो गोल्ड ब्रोकेड शेरवानी पहन रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी हेजल लाल और गोल्डन बनारसी साड़ी पहनने वाली हैं.

Advertisement

कौन होंगे बाराती
आम दुल्हों की तरह ही युवी घोड़े पर बैठकर और सेहरा बांधकर वेन्यू पर पहुंचेंगे और उनके बाराती होंगे, उनके सबसे करीबी और खास दोस्त अंगद बेदी, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर.

#HappyMarriedLifeYuviHazel Today in Goa, @yuvisofficial and @hazelkeechofficial will tie knot as per Hindu tradition.

A photo posted by Yuvraj Singh World (@yuviworld) on

वेडिंग सेरेमनी
नवविवाहित जोड़े ने हिन्दू रिवाज के साथ शादी के शाम का समय चुना है. समंदर किनारे बीच पर होने वाली इस शादी के बाद एक डांस पार्टी भी होगी. युवी और हेजल के फेरे शाम चार बजे होने वाले हैं.

क्या होगा मेन्यू में
गोवा में शादी हो और सी फूड सर्व न हो, ऐसा हो सकता है क्या. इसलिए मेन्यू में सी फूड तो है ही, साथ में हेजल और मॉम शबनम ने खाने में लोकल गांव की मशहूर और लोकप्रिय डिशेज को भी रखवाया है.

शादी के बाद पार्टी
शादी के बाद लाइव बैंड A26 के परफॉमेंस के साथ युवी-हेजल बैंड के गानों पर डांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement