क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने सिख और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
2 दिसंबर को गोवा के बीच पर हुए शादी के बाद युवी ने शनिवार को हेजन संग एक सेल्फी शेयर की.
सेल्फी में दोनों बहुत दिलचस्प एक्सप्रेशन दे रहे हैं. युवराज ने इंस्टा पर इसका केप्शन दिया है, 'सेरेमनी 2 अब खत्म हुआ. अब आराम करने का समय है.' बता दें कि 30 नवंबर को दोनों ने फतेहगढ़ साहिब में गरुद्वारे में सिख रीति रिवाज से शादी की थी.
2 दिसंबर को गोवा में हुए शादी में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका, विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ मौजूद थे. 7 दिसबंर को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है, जिसमें बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.